देवास जिले में 17 अगस्त को आयोजित होगा कोविड टीकाकरण महाअभियान ———— 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिक निःशुल्क लगवाये प्रिकॉशन डोज

 जिले में कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। जिले में 75 दिनों तक सरकारी केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को निःशुल्क प्रिकॉशन डोज(बुस्टर डोज) लगाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम. पी. शर्मा ने बताया कि कोविड से बचाव के लिए सभी व्यक्ति समय-सीमा में बूस्टर डोज अवश्य लगवाये। 17 अगस्त को जिले में कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान आयोजित होगा। जिले के ऐसे नागरिक जो 6 माह पहले वैक्सीन का दूसरा डोज लगवा चुके है, वे देवास शहर में जिला अस्पताल, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, इटावा, बावडिया, संजीवनी क्लीनिक, मेंढकी, बालगढ़, गीता भवन, नागदा, भंडारी हॉस्पिटल एवं ग्रामीण क्षेत्र में सिविल अस्पताल, सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य, उप स्वास्थ्य केंद्र के अतिरिक्त अन्य चिंहित केंद्रों पर प्रिकॉशन डोज लगवा सकते है। कोविड-19 वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज वहीं वैक्सीन होगी, जो पहले दी गई थी। अधिक जानकारी के लिए क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्त्ता से सम्पर्क कर सकते हैं।

You may have missed