धार कारम डेम फूटने के बाद प्रदेश में सभी जिलों में प्रशासन सचेत ,कलेक्टर शुक्ला ने देवास जिले के समस्त विकासखण्डों के अन्तर्गत आने वाले बांध/स्टाप डेम/तालाब/सरोवर के निरीक्षण के लिए की समिति गठित
————– देवास 16 अगस्त 2022/ कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला ने जिले में जारी सामान्य से अधिक वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए देवास जिले के समस्त विकासखण्डों के अन्तर्गत आने वाले बांध/स्टाप डेम/तालाब/सरोवर के निरीक्षण के लिए समिति गठित की है। समिति में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग देवास, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवाएं देवास, समस्त अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन जिला देवास, समस्त अनुविभागीय अधिकारी ग्रा.या. सेवाएं जिला देवास शामिल है। समिति अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदारों/जनपद पंचायत के साथ समन्वय करते हुए जिले के समस्त बांध/स्टाप डेम/तालाब/सरोवर का निरीक्षण कर प्रतिवेदन एक सप्ताह में कलेक्टर कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करेगी।
