जेल में कैदी भाइयों को राखी बांधकर ब्रह्माकुमारी बहिनों ने मनाया रक्षाबंधन।

बागली। भाई बहिन के प्रेम व विश्वास का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इसी कड़ी में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान बागली की बहनों ने उप जेल बागली पहुंचकर अभिरक्षा में रह रहे कैदियों को जब राखी बांधी तो कई कैदियों की आंखों में आंसू छलक पड़े l जेलर रोहिदास पिकले ने बताया कि प्रजापिता ब्रह्मकुमारी बहने प्रतिवर्ष रक्षाबंधन के दिन निश्चित रूप से जेल में आती है कैदियों को भी उनका इंतजार रहता हैं व बड़े स्नेह के साथ रक्षा सूत्र बांधने का कार्यक्रम संपन्न होता है। ब्रम्हाकुमारी गीता दीदी ने बताया कि हमारा उद्देश्य रहता है कि किसी भाई की कलाई राखी के दिन सुनी न रहे साथ ही उन्होंने बताया कि कैदी भाइयों से उपहार में हमारे द्वारा भेंट स्वरूप जीवन में कभी क्रोध ना करने के साथ ही हमेशा मीठा हुआ विनम्र व्यवहार समाज में करने का वचन लिया जाता है। आयोजन में कमलामाता यादव द्वारा सभी कैदी भाइयों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया। जेलर पिकले ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुंह मीठा कराने का उद्देश्य यही है कि हमें अपनी वाणी द्वारा सदैव मीठे वचन बोलना चाहिए। इस अवसर पर ओम महाशक्ति नव दुर्गा मंदिर के मोहन सिकरवार सहित जेल स्टाफ भी मौजूद रहा।

You may have missed