देवास के थाना सोनकच्छ के अंतर्गत कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से घायल महिला एवं बालिका को, डायल-112/100 सेवा ने सोनकच्छ अस्पताल मे भर्ती करवाया

जिला देवास के थाना सोनकच्छ के अंतर्गत मुरली वाले रेस्टोरेंट के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक महिला एवं एक बालिका घायल हो गयी है पुलिस सहायता की आवश्यकता है। उक्त सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 11-08-2022 को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल देवास जिले के सोनकच्छ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि मुरली वाले रेस्टोरेंट के पास कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक महिला एवं एक बालिका घायल हो गयी है। घायल महिला ममता पति रविराज एवं बालिका साक्षी निवासी सांवेर रोड को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर सोनकच्छ अस्पताल मे भर्ती करवाया। जहाँ से प्राथमिक उपचार उपरांत देवास रिफर किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है

You may have missed