प्राकृतिक आपदा अत्यधिक बारिश के कारण जो विद्यार्थी जो परीक्षा देने से वंचित रह गये उनके हित मे निर्णय हो- एनएसयूआई
देवास:- विक्रम विश्वविद्यालय के समस्त महाविद्यालय के विद्यार्थी जो अत्यधिक बारिश प्राकृतिक आपदा के कारण आज दिनांक 10/ 08 /2022 की परीक्षा देने से वंचित रह गए हैं उन छात्रों के हित में विक्रम विश्वविद्यालय उचित निर्णय ले इस हेतु भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष हर्षप्रताप सिंह गौड़ के नेतृत्व में केपी कॉलेज के प्राचार्य डॉ रतन सिंह नारे को कुलपति के नाम ज्ञापन दिया। जिसका वाचन पृथ्वीराज चौहान ने किया । जिसमे बताया गया कि देवास के लीड के पी कॉलेज में दूर-दराज गांव से छात्र पढ़ने आते हैं कल से ही जिले भर में भारी बारिश हो रही है कई गावों में बाढ़ की स्थिति हैं जिस कारण छात्र गांव से निकल नही पा रहे हैं, बारिश के मौसम में गांव में नदी- नाले उफान पर है आवागमन भी प्रभावित हो गया है तथा छात्रों का घर से निकलना सुरक्षित भी नहीं है इस कारण कई छात्र परीक्षा देने से वंचित हो गए उन छात्रों की पुनः परीक्षा लेने की मांग भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने की।विक्रम विश्विद्यालय से आशा हैं कि वह विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए छात्र हित में उचित निर्णय लेगा। निर्णय छात्र हित मे ना होने पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन उग्र आंदोलन करेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी विक्रम विश्विद्यालय की रहेगी। इस अवसर पर विनोद क्लेशरिया, संदीप मालवीय, संतोष मालवीय, वर्षा राठौड़, शुभम यादव, सोहन बागड़िया आदि उपस्थित थे। जानकारी ज़िला संयोजक विनोद राठौर पोलाय ने दी।
