बस स्टैंड पर असामाजिक तत्वों का कब्जा, यात्रियों के मोबाइल, नगदी होती है आए दिन चोरी – वाटर कूलर बंद, देर रात शौचालय में अंधेरा, गंदगी, बदबू से परेशान आमजन व यात्री

देवास। बस स्टेंड पर चोर एवं असामाजिक तत्वों का आए दिन जमावड़ा लगा रहता है। जो आए दिन सरकार संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे है। यात्रियों का सामान, मोबाइल आए दिन चोरी हो रहे है। पुलिसकर्मी भी ड्यूटी नहीं देते है। रात्रि में शौचालय में व्याप्त अंधेरा रहता है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो महिला यात्री के साथ कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। सामाजिक संस्था नेशनल यूनिटी ग्रुप के संस्थापक अनिल सिंह ठाकुर ने बताया कि नगर निगम द्वारा संचालित बस स्टैंड, निगम अधिकारियों की निष्क्रियता, लापरवाही के कारण एक वर्ष पूर्व यात्रियों के बैठने के लिए लगाई लोहे की कुर्सी तीन जगह से काटकर चोरी कर ली गई है, दूसरी ओर स्वच्छता मिशन के लिए लगाई गई कचरा पेटी जीर्णशीर्ण अवस्था में है। श्री ठाकुर ने बताया कि निगम द्वारा संचालित वाटर कूलर में होटल व्यवसाई के साथ सांठगांठ कर अधिकतर समय लोगो को पीने का पानी नही मिलता है। बताया जा रहा है की निगम कर्मचारियों को होटलों पर चाय, नाश्ता इसके बदले फ्री मिलता है। शायद इसीलिए वाटर कूलर का नल तोड़ दिया गया है। लाखो रुपए खर्च करने के पश्चात भी बस स्टेण्ड का जीर्णोद्धार किया गया। उसके बाद भी छत का प्लास्टर, दीवारों पर लगी टाइल्स गायब हो रही है, शौचालय की हालत गंभीर बनी हुई है, नल की पाइप लाइन तोड़ दी गई है। साफ सफाई के अभाव में भयंकर गंदी बदबू आती रहती है, नियमित रूप से साफ सफाई नही होती है। एसिड, फिनाइल, बिलीचिग पावडर, मात्र राष्ट्रीय पर्व पर छिडक़ाव किया जाता है। रात्रि के समय शौचालय की लाइट बंद पड़ी रहती है, किसी भी दिन महिला यात्री के साथ अनहोनी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है। रात्रि में पुलिस ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी गायब हो जाते है। जिसके कारण खुल्लेआम नशा करने वाले नशेड़ी यात्रियों के समान, पर्स, मोबाइल चोरी होना आम बात हो गई है। नेशनल यूनिटी ग्रुप के सुनील सिंह ठाकुर, हटे सिंह दरबार, डॉक्टर धीरज वर्मा, लक्ष्मण सिंह दरबार, अनूप दुबे, विकास मामा, वीसी पाटीदार, गोलू प्रजापति, अभिजीत सिंह गौड़ आदि ने नवनिर्वाचित महापौर गीता अग्रवाल, सभापति रवि जैन, निगम आयुक्त विशाल सिंह, एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह आदि से मांग की है कि बस स्टैंड का एक बार जनहित को ध्यान में रखते हुए दौरा कर व्याप्त समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिए आदेशित करे।

You may have missed