कराओके क्लब देवास ने अपने पांचवे स्थापना दिवस पर सुरीले गीतो की प्रस्तुति।
संस्था प्रमुख सुनील मालवीय ने बताया की केकेसी की पांचवी वर्षगांठ पर एवम मित्रता दिवस के अवसर पर संस्था सदस्यों ने एक से बढ़कर एक सुरीली प्रस्तुति दी,कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना दीप्ति निगम एवम अजय सोलंकी गुरूजी द्वारा की गई तत्पश्चात हरफनमौला स्व. किशोर कुमार को संस्था के सदस्यों द्वारा एक मेडली गाकर श्रद्धांजलि दी गई।उसके बाद एक से बढ़कर एक गीत दोस्ती एवम किशोर दा के नगमे गाए जिसे सुनकर श्रोता अपने आप को झूमने से नहीं रोक पाए।कार्यक्रम में रफी साहब को भी स्वरांजली के माध्यम से आदरांजलि दी गई।कार्यक्रम में मुख्य गायक के रूप में अजय सोलंकी गुरूजी,सुनील मालवीय,अजय अर्थ,वरिष्ठ पत्रकार मोहन वर्मा,प्रविणराज सेहगल,प्रकाश शर्मा,अनिल जैन, शक्ति सिंह ठाकुर,मुकेश मालवीय,गौरव मालवीय,संदीप मालवीय,गिरीश जाधव,अंकित सोनगरा,धर्मेंद्र रेनीवाल,नवीन पुरोहित,सुरेंद्र पांडे,साधना श्रीवास्तव,पूजा साहू, डॉ.शेफालीक कार्णिक,शिल्पी अग्निहोत्री,शिवानी मालवीय,दीप्ति निगम ने शानदार प्रस्तुतियों से माहौल को खुशनुमा बना दिया। ऐसे कलाकार जिनके मन में गाने की झिझक हो और मंच पर आने में दिक्कत होती है एवम् नए कलाकारों को मंच देने के उद्देश्य से कराओके क्लब देवास हर माह इस तरह के आयोजन करता है।कार्यक्रम में विशेष रूप से पत्रकार खुमान सिंह बैंस,पत्रकार शकील कादरी जी भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का आनंद इंदौर एवम् देवास के 50 श्रोताओं ने लिया एवम् कार्यक्रम की सराहना की गई।कार्यक्रम का संचालन मोहन वर्मा जी ने किया एवम आभार दीप्ति निगम जी ने माना।
