18 वि राष्ट्रीय जंप रोप चैम्पियनशिप में देवास के अद्वय त्यागी ने जीत हासिल की और 2 स्वर्ण पदक जीते
जंप रोप चैम्पियनशिप
देवास | कर्नाटका के हाँसपेट में आयोजित हुई 19वीं सब जुनियर नेशनल जम्प रोप चैम्पियनशिप एवं 18वीं जुनियर एवं सिनियर फेडरेशन कप मे मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करते हुए डेमो कप में प्रथम स्थान प्राप्त किया । द्वितीय स्थान पर हरयाणा एवं तृतिय सथान पर आसाम रहा ।उक्त जानकारी देते हुए जम्प रोप एसोसिएशन मध्य प्रदेश के सचिव अबरार एहमद शेख ने बताया कि 29 से 31 जुलाई तक आयोजित हुई प्रतियोगिता में डेमो कप में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों का वर्चस्व रहा ।

प्रदेश के खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करते हुए डेमो कप जीता । इन खिलाड़ियों नें जीता स्वर्ण पदक अदव्य त्यागी , गौतम ठाकुर, परम श्रीवास्तव, अमन सोलंकी, कोच सुशील सोनोने,मुकुंद झाला भी मौजूद थे । टीम मेनेजर श्रीमती प्रीति कीर, अली खान थे। खिलाड़ियों की सफलता पर देवास जिला जम्प रोप एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, नर्मदा यूवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल, पूर्व सभापति अंसार मालवी, आदित्य मालवीय, नंदनी वैद्य, एहमद, पार्षद धर्मेन्द्र सिंह बैस, दुर्गेश यादव, मनतशा शेख, एश्वर्या सेंगर, तनू श्री दूबे, तनिष्का अभय श्रीवास, संदीप जाधव पवन यादव आदि ने राव, कबीर खान टीम कोच सुशील सोनोने एवं बधाइयाँ दी ।
