भाइयों तक रक्षासूत्र पहुंचाने के लिए रविवार को भी खुला रहेगा डाकघर
देवास। भाई-बहनों के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन 11 अगस्त को बनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर अपनी सुरक्षा का संकल्प दिलाती हैं। रक्षाबंधन के दिन कई बहनें अपने भाइयों से दूर होंगी। ऐसी बहनों के रक्षासूत्र को भाइयों तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग मुस्तैद हो गया है। भाईयों से दूर बहनों द्वारा राखी भेजने के लिए डाक सेवाएं ली जा रही है। राखी समय पर भाईयों को मिले इसलिए इंदौर नगरेतर संभाग के अधीनस्थ देवास प्रधान डाकघर 7 अगस्त, रविवार को राखी मेल बुकिंग कार्य हेतु खोले जावेंगे। राखी पोस्ट करने के लिए डाकघर में भीड़ दिखाई दे रही है। ऐसे में डाकघर प्रशासन ने राखी के लिए एक अलग विशेष काउंटर की व्यवस्था भी की है। वहीं भीड़ बढ़ने पर और अतिरिक्त काउंटर भी बनाए जा सकते है। रविवार को भी डाकिया, डाक के माध्यम से आए राखियों को घर-घर पहुंचाने का काम करेंगे, ताकि भाई रक्षाबंधन के दिन बहनों के रक्षासूत्र को अपने कलाई पर बांध सके। डाकघर अधीक्षक ने समस्त नागरिकों से उक्त सुविधा का लाभ प्राप्त करने की अपील की है।
