चौथे स्तंभ और प्रशासन के बीच बड़ी दूरियां देवास जिले के पत्रकार के साथ हुए गलत व्यवहार से प्रदेश के सभी संगठनों का मिल रहा साथ अब पत्रकारों का आक्रोश आंदोलन के रूप में बदला
एक छोटी सी बात जहां पर प्रशासन ने अपनी हठधर्मिता से चौथे स्तंभ को नाराज कर दिया। जिला प्रशासन द्वारा देवास नगर निगम सभापति चुनाव में पत्रकारिता को इस लोकतंत्र मैं चुनाव प्रक्रिया से दूर रखा। जिससे देवास के पत्रकार ने नाराज होकर नगर निगम और जिला प्रशासन के खिलाफ आवाज उठा कर अपना विरोध दर्ज किया ।लेकिन उसके बाद भी जिला प्रशासन के किसी अधिकारी ने इसे संज्ञान में नहीं लिया और अपनी धुन में मस्त रहे परिणाम अब यह चिंगारी पूरे प्रदेश में फैल गई ।देवास के पत्रकार साथी एक होने के साथ व्यवहारिक और सहज सरल भी है छोटी बात हो या बड़ी अगर प्रशासन मिलकर बैठकर कुछ हल निकलता तो शायद बात इतनी नहीं बढ़ती अब यह छोटी सी चिंगारी पत्रकार में क्रांति का बिगुल बजा गई। देवास के पत्रकार आपस में एक होने के कारण भी जाने जाते हैं चाहे कैसी भी परिस्थिति हो आपस में मतभेद हो फिर भी एक दूसरे के लिए साथ खड़े रहते हैं और पत्रकारिता में भी देवास में पत्रकारों की प्रदेश में अलग पहचान है क्या जिला प्रशासन पत्रकारों की भावनाओं को नहीं समझ रहा है या समझना नहीं चाहता अब बात हद से ज्यादा आगे बढ़ गई है जिला प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी इस मामले में कोई हल निकालना चाहिए हम पत्रकार साथी जनहित की खबर और राष्ट्रीय खबर जिसमें तिरंगा अभियान प्रमुख से प्रमुखता से जारी करेंगे ।लेकिन जिला प्रशासन का विरोध रहेगा पत्रकार एकता जिंदाबाद सभी पत्रकार साथी एक हैं और एक रहेंगे जय हिंद जय भारत
