फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने वाले अफसर और धारक पर कार्यवाही को लेकर अभा बलाई महासंघ ने सौंपा ज्ञापन
देवास। जिले की सोनकच्छ तहसील के पीपलरावां नगर परिषद के देवनारायण पिता नंदकिशोर शर्मा द्वारा तहसीलदार से मिलीभगत करके फर्जी तरीके से जालसाजी करते हुए बलाई समाज का झूठा जाति प्रमाण पत्र बना लिया। जबकि वास्तविकता में देवनारायण शर्मा स्वयं ब्राह्मण समाज से हैं, उनकी पत्नी रेखा शर्मा, पुत्र शुभम शर्मा, पिता नंदकिशोर शर्मा, चाचा धूलजी शर्मा, काका सत्यनारायण शर्मा, ताऊजी लक्ष्मीनारायण शर्मा सहित पूरे परिवार का कुटुम्ब ब्राह्मण जाति से विलोम करता है। जिसके समस्त दस्तावेज एवं साक्ष्य होने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई। उक्त घटना से दलित समाज के हक और उनके अधिकारों का हनन हो रहा है। जिससे नाराज होकर बलाई समाज के लोगों ने अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार को सूचना देकर उक्त मामले से अवगत कराया। श्री परमार तत्काल अपने साथियों व समाज जनों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। कार्यालय में मौजूद अपर कलेक्टर आंदोलनकारियों से बात करने मौके पर आए और समाज को आश्वस्त किया कि इस मामले की सम्पूर्ण जाँच कर निष्पक्ष तरीके से दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। आश्वासन के पश्चात समाजजनों ने अपना आन्दोलन समाप्त किया। तत्पश्चात देवास भाजपा कार्यालय पहुंचे व जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के नाम से फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारक देवनारायण शर्मा के खिलाफ शिकायत पत्र सौंपा व जांच कर कार्यवाही की मांग की। इस अवसर पर मुख्य रूप से लता मालवीय, प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग, निर्मला वानखेड़े, विजेन्द्र राणा, निरपेश चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला विंग, अमरीश बिजोनिया, प्रदेश अध्यक्ष विद्यार्थी परिषद, संगीता पाटोदी, समाजसेवी सर्चना चौहान, कमल मालवीय, दिनेश, शंकर सिंदल सचिन सिंदल, विक्रम बामनिया, संतोष मालवीय, रंजन सिंघल, भेरू सिंघल, रामप्रसाद सिंदल, मांगीलाल चौहान, फूल सिंह चौहान, दिलीप मालवीय, गीता बाई, शैतान बाई, रचना बाई, कांता बाई और जमना बाई सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।
