सिंगावदा गांव में मजाक पड़ गया भारी आपस में तलवार चली 6 घायल
देवास आपस में हाथ हिलाने की बात पर मजाक भारी पड़ गई ।गांव सिंगावदा मैं दो पक्षों में भिड़ंत हो गई । घटना रात 2:00 बजे की है जहां छोटी सी बात पर विवाद हो गया एक पक्ष के राजेश शंकर गोकुल आयुष घायल है वहीं दूसरे पक्ष से राकेश शिवनारायण घायल है। जिनका उपचार चल रहा है। पुलिस थाना सिविल लाइन ने शिवनारायण हिंदू सिंह बजे सिंह भारत महेंद्र संदीप राधेश्याम सहित आठ लोगों पर धारा 294 323 324 504 34 में मुकदमा दर्ज किया है वहीं दूसरी ओर से दिनेश रामकिशन लाखन राजेश सुशील राम प्रसाद सहित आठ लोगों पर यही धारा 294 323 324 504 34 में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान में लिया है। एक छोटी सी मजाक गांव में रात को दो पक्षों में विवाद का कारण बन गई।
