देवास जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस की लीला अटारिया विजय, उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह बघेल निर्वाचित ,देवास जिले में जिला पंचायत और पांच जनपद पर कांग्रेस ने अपना परचम लहराया ,भाजपा को करारी शिकस्त, पूर्व मंत्री वर्मा और शहर कांग्रेस अध्यक्ष की रणनीति सफल

जिला पंचायत के चुनाव में भी कांग्रेसका ही वर्चस्व रहा यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी लीला अटारिया ने रीना मालवीय को हराया । लीला अटारिया को अट्ठारह में से 11 मत मिले।तो बड़ी बात यह रही की उपाध्यक्ष भी कांग्रेस के रघुवीर सिंह बघेल निर्वाचित हुए।

इस तरह पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी की रणनीति पूर्णत ग्रामीण क्षेत्र में सफल रही जबकि शहरी क्षेत्र में वे मात खा चुके थे। ग्रामीण क्षेत्र में इन्होंने रणनीति बनाकर बुरी तरह भाजपा को जनपद में हराया जहां पर कहीं जगह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य जीत के करीब थे ।वह रणनीति के आगे फेल हो गए ।वही बड़ा चुनाव जिला पंचायत अध्यक्ष का तो जिला पंचायत अध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष कांग्रेस के लिए ऊर्जा उत्साह का माहौल बना गया भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण क्षेत्र में अब अपनी हार का कारण खोज रही है एक दूसरे पर आरोप लगा रही है परंतु सच तो यह है कि कुशल रणनीति और टिकट बंटवारे से लेकर एकता भी जीत का प्रमुख कारण है और बहुत कुछ है जिस पर बाद में चर्चा करेंगे अभी तो देवास में विधानसभा के सेमीफाइनल जिला पंचायत में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की है।

You may have missed