1 लाख दस हजार नोट से भरी थैली चुराने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने 3 घंटे में किया गिरफ्तार
पुलिस कहीं फिल्मों की तरह देर से घटना मौके पर पहुंचती है तो कहीं पर पुलिस इतनी त्वरित कार्रवाई कर पुलिस आमजन की सराहना बटोरती है। ऐसा ही सराहनीय कार्य पुलिस ने आज किया शहर कोतवाली ने चोरों को मात्र 3 घंटों में गिरफ्तार कर उनसे राशि भी वसूल ली है। घटना बस स्टैंड स्थित अटाले भंगार की दुकान जो कुलदीप सिंह ठाकुर चलाते हैं उनका नोटों से भरा बैग चोरी चले गया जिसमें ₹110000 नगद रखे हुए थे अचानक इतनी बड़ी रकम जाने से कुलदीप परेशान हो गया । कोतवाली टीआई महेंद्र सिंह परमार इसे गंभीरता से लेते हुए बारीकी से जांच पड़ताल की तो सीसीटीवी कैमरे में कुछ संदिग्ध देखे गए और मात्र 3 घंटे में पुलिस उन तक पहुंच गई और गिरफ्तार कर राशि भी वसूल ली। कैमरे में शुभम उर्फ छोटू जायसवाल गिरफ्तार कर जब उससे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उसने60 हजार रुपए कुंदन ठाकुर को दिए जिसने बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा कर दिए पुलिस ने वहां से भी कुंदन ठाकुर को गिरफ्तार कर पैसे निकला लिए और 10,000 नगद शुभम के पास से बरामद किए इसके साथ शुभम ने एक मोबाइल भी खरीदा वह भी जप्त कर लिया गया । शुभम छोटू जायसवाल बिहारीगंज अपराधी प्रवृत्ति का है जिस पर नो अपराध है बिहारीगंज का ही कुंदन ठाकुर भी अपराध में लिप्त है जिसके ऊपर 7 अपराध दर्ज है। इस कार्रवाई में ओमपाल सिंह सिकरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
