देवास जिले में चार युवती और एक महिला लापता, छात्रा घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी

देवास जिले में आज पांच गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई देवास शहरी क्षेत्र में दो मीठा तालाब क्षेत्र से 22 वर्षीय युवती और लक्ष्मण नगर से 20 वर्ष युवती घर से बिना बताए चली गई है । सतवास क्षेत्र के एक गांव की छात्रा स्कूल जाने का कहकर घर से निकली उसके बाद से लापता है। पुंजापुरा क्षेत्र की 18 वर्षीय छात्रा और सतवास क्षेत्र में 32 वर्षीय एक महिला भी घर से बिना बताए चली जाने की गुमशुदगी दर्ज की गई है इस तरह आज एक ही दिन में पांच महिला गुम होने की शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने मामला जांच में लेकर युवतियों की तलाश शुरू कर दी है।

You may have missed