आबकारी विभाग की अनूठी पहल शराब की दुकानों पर वितरित किए गमले सहित पौधे

—— लो आ गया मौसम पौधारोपण का हमें इस धरा को हरा भरा बनाना है उसके लिए चाहे जैसे भी हो जो भी करना पड़े करें आमजन को जागरूक करें पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित करें ऐसे ही अनूठी पहल जिले में आबकारी विभाग ने की है मध्यप्रदेश में देवास जिला अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में मोबाइल है तो अब सामाजिक क्षेत्र में भी विभाग के अधिकारी अग्रणी रहकर कार्य कर रहे हैं अब तक आबकारी विभाग को केवल शराब पकड़ने और शराब विक्रय करने वाली दुकानों पर नियंत्रण के लिए ही पहचाना जाता था लेकिन अब देवास में अधिकारी इंस्पेक्टर और स्टाफ द्वारा सामाजिक क्षेत्र में भी रुचि लेने के कई उत्कृष्ट कार्य किया है इसी श्रृंखला में कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पाण्डेय के मार्गदर्शन में आबकारी कार्यालय देवास परिसर में 17 पौधे रोपित किये गये। जिन्‍हे अंकुर योजना अन्तर्गत वायुदूत एप्प पर भी अपलोड किया गया। इसके साथ ही देवास शहर की मदिरा दुकानों के लिए 10 पौधे गमले सहित मदिरा दुकानों में लगाये जाने के लिए वितरित किये गये। इसी क्रम में 31 जुलाई तक निरंतर वृक्षारोपण का कार्यक्रम जिले में स्थित तहसील स्तर पर वृत्त कार्यालयो पर भी किया जायेगा। इस दौरान आबकारी विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारी तथा लायसेंसी उपस्थित रहे। आबकारी विभाग की पहल स्वागत योग्य है अन्य विभाग भी इसी तरह की पहल कर पौधारोपण को बढ़ावा दें।

You may have missed