महापौर में भारतीय जनता पार्टी की गीता अग्रवाल की जीत और भाजपा के 30 से ज्यादा पार्षद आगे
देवास नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी ने अपना परचम लहरा दिया है विकास के मुद्दे पर जीत हुई है देवास में गीता अग्रवाल पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर रही है अभी चौथे राउंड तक 35000 मतों से आगे चल रही है गीता अग्रवाल की जीत राय है इधर भारतीय जनता पार्टी के 30 से अधिक पार्षद आगे होने के साथ कई जीत चुके हैं। पूरी जानकारी विस्तृत कुछ ही देर बाद जुड़े रहिए कलयुग टाइम से।
