रामबाबू बैरागी विहिप बजरंग दल के प्रांत सह मिलन प्रमुख बने
देवास। विश्व हिन्दू परिषद की दो दिवसीय प्रांतीय बैठक सम्पन्न हुई। इसमें प्रांतीय मंत्री सोहन विश्वकर्मा, प्रांत संगठन मंत्री नंददास दंडोतिया एवं केन्द्र मंत्री राजेश तिवारी एवं दिनेश जी उपस्थित थे। बैठक में संगठन पदाधिकारियों द्वारा रामबाबू बैरागी को विहिप बजरंग दल का प्रांत सह मिलन प्रमुख की जवाबदारी सौंपी गई। बैरागी के मनोनयन पर संगठन पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। प्रांत सह सत्संग प्रमुख की जवाबदारी मिलने पर बैरागी ने बताया कि विहिप को हर स्तर व क्षेत्र में मजबूत करने के लिए तत्पर रहूंगा। संगठन ने मुझ पर जो भरोसा दिखाया है उस पर खरा उतरूंगा।
