दिनांक 15 जुलाई 2022 से देवास में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को निःशुल्क प्रिकॉशन डोज (बुस्टर डोज ) लगाया जायेगा।

……………………. ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग एवं ऑनसाइट भी वैक्सीन लगाने की सुविधा उपलब्ध होगी covin.gov.in पर जाकर अपना स्लॉट बुक कराएं एवं वैक्सीन का प्रिकाशन डोज लगवाएं। …………………… मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.पी.शर्मा ने बताया कि में कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। दिनांक 15 जुलाई 2022 से देवास में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को निशुल्क प्रिकॉशन डोज (बुस्टर डोज ) लगाया जायेगा। इसके लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग एवं ऑनसाइट वैक्सीन लगाने की सुविधा उपलब्ध होगी ऑनलाइन प्लाट बुक करने हेतु दिनांक 14 जुलाई 2022 को शाम 4.30 बजे से स्लॉट ओपन किए गय है। covin.gov.in पर जाकर अपना स्लॉट बुक कराएं एवं वैक्सीन का प्रिकाशन डोज लगवाएं। सीएमएचओ डॉ एम.पी.शर्मा ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन जिसमें छूटे हुये अथवा ड्यू हितग्राहियों के कोविड-19 डोजेज को पूर्ण करने हेतु निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। शासन से प्राप्त निर्देशानुसार अब सभी नागरिकों के लिए कोरोना का बूस्टर डोज 15 जुलाई 2022 से फ्री किया गया है। इसलिए देवास जिले में सभी नागरिकों को निःशुल्क लगेगा बूस्टर डोज़ सभी से अपील है कि 75 दिनों तक सरकारी केंद्रों पर मुफ्त में लगेगा टीका इसलिए समय सीमा मे कोविड-19 से बचाव हेतु व्यक्ति अपना बुस्टर डोज अवश्य लगवाये। ऐसे लोग जो 6 माह पहले दूसरा डोज लगवा चुके है, वे केंद्रों पर प्रिकॉशन डोज लगवा सकते है। कोविड-19 वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज वही वैक्सीन होगी, जो पहले दी गई थी। कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी के लिये क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आगनवाडी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते है। वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 07272-222202 पर सम्पर्क कर सकते है।

You may have missed