विश्व आदिवासी दिवस की तैयारियों को लेकर सर्व आदिवासी समाज की बैठक सम्पन्न बैठक में विश्व आदिवासी दिवस मनाने की रणनीति तैयार की गई

देवास। विश्व आदिवासी दिवस की तैयारियों को लेकर सर्व आदिवासी समाज की बैठक रविवार को सम्पन्न हुई।  आदिवासी समाज के वरिष्ठ दियालसिंह उईके ने बताया कि आदिवासी समाज की अस्मिता से जुड़े विश्व आदिवासी दिवस को जिला स्तर पर बड़े धूमधाम से मनाए जाने हेतु सर्व आदिवासी समाज रविवार को मंडी व्यापारी धर्मशाला देवास में तैयारियों को लेकर एक सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के अलग-अलग तहसीलों से आदिवासी समाज जन पधारे  थे। इस बैठक में अलग-अलग बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। कई अलग-अलग समितियों का गठन भी किया गया। विदित है कि मानव अधिकारों की रक्षा के लिए काम करने वाले संगठन संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा में 23 दिसंबर 1994 को पारित प्रस्ताव क्रमांक 46/214 के तहत 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस अर्थात वल्र्ड इंडीजनस पीपुल्स डे घोषित किया गया था। इसके बाद पुरे विश्व मे विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाने लगा । विश्व आदिवासी दिवस मनाने का उद्देश्य यह है कि आदिवासी समाज के मान्य अधिकारों का संरक्षण हो उनके जल जंगल जमीन और खनिज संपदा के अधिकार सुरक्षित रहें तथा अस्मिता, आत्म सम्मान, कला, संस्कृति अस्तित्व व इतिहास कायम रहे एवं शिक्षा आदि का प्रचार प्रसार हो। संयुक्त राष्ट्र संघ का सदस्य देश भारत भी है। संचालन राकेश देवड़े ने किया। इस अवसर पर रंजीत भिलाला, दयाराम ठाकुर, मुकेश बामनिया, मोहन जामले, भगत सिंह राठौड़, संजय ठाकुर, महेश रावत, मुकेश रावत, नंदू रावत, जाम सिंह कन्नौजे, राधेश्याम वगेन, भानू प्रताप उईके, कैलाश जमरा, मुरली मरावी, दयाराम धुर्वे, साहेब सिंह कलम, रवि गामड़, अनिल बरला, प्रीतम सिंह बामनिया, गोलू सोलंकी, संदीप भल्लावी, बाबू सोलंकी, भारत सोलंकी, कमल डोडवे, राहुल जाधव आदि के साथ जयस, बिरसा ब्रिगेड, गोंड समाज महासभा के युवा उपस्थित थे।

You may have missed