कार्यकर्ता का जुनून, चढ़ने के लिए सीडी नहीं मिली तो इस तरह लगाया झंडा

चुनाव चरम पर है और अब प्रचार प्रसार भी बढ़ने लगा है । प्रचार प्रसार में सबसे ज्यादा झंडे बैनर का उपयोग होता है ऐसे ही एक दल के कार्यकर्ता जब झंडा लगाने के लिए गए तो आसपास सीडी की व्यवस्था नहीं थी तो साथी हाथ बढ़ाना की तरह साथी कंधा लगाना और कंधे पर उठाकर अपना काम कर दिया यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वार्ड क्रमांक 19 का फोटो कार्यकर्ता द्वारा झंडा लगाने के लिए इस तरह समर्पित बताया जा रहा है वैसे शासकीय संपत्ति पर झंडा लगाना गलत है शासन द्वारा लिखा लिया जाएगा परंतु तब तक तो यह फोटो व्हाट्सएप फेसबुक पर खूब चल रहा है।

You may have missed