ड्रग्स सट्टा शराब भू माफिया दादा पहलवान सफेदपोश ने चुनाव में पहने मुखोटे ,प्रदेश की जनता सिखाए इनको अपने वोट से सबक

पूरे प्रदेश में अभी नगर निगम और नगर परिषद के चुनाव का रंग चढ़ चुका है। प्रदेश में महापौर और पार्षद के चुनाव में कई प्रत्याशी ऐसे देखे जा रहे हैं जिनका या उनके परिवार का संबंध ड्रग्स बेचने किसी का चौराहे पर मोहल्ले में आम जनता की परवाह न कर शराब बेचने में रहा है। कई परिवार के कारण तो आसपास के रहवासी मकान छोड़ चले गए। अब उनके पुत्र बहू या उनकी पत्नी चुनाव मैदान में है ऐसे ही सट्टा और दादागिरी कर हफ्ता वसूली से लेकर उद्योगों में वसूली कर रोडपति से करोड़पति बने परिवार भी कुछ समय दान और धार्मिक कार्य में आगे रहकर कब समाजसेवी का मुखौटा लगा गए पता ही नहीं चला। परंतु आमजन पर्दे के पीछे देखे तो सारी हकीकत सामने आती है ऐसे चेहरे को समझ कर अपना वोट करें पूरे प्रदेश में वार्ड में हो या शहर में महापौर के प्रत्याशी उनका पुराना रिकॉर्ड कर अब देखें स्पष्ट हो जाएगा । हमको मौका एक ही बार मिला है इनको एहसास कराने का यह पब्लिक है सब जानती है अंदर क्या है बाहर क्या है सब जानती है ऐसे दोहरे मुखोटे वाले नेता जी को सबक सिखाएं। हम जनता को यह मौका 5 वर्ष में एक बार ही मिलता है उसके उसमें हम जातिवाद ,1धर्म और आर्थिक आधार पर फैसला ना करें । कहीं भू माफिया जिन्होंने कच्ची कॉलोनी ही काट कर हमें नारकीय जीवन जीने पर मजबूर कर दिया। कंट्रोल पर गरीबों का अनाज खाने वाले और अवैध गो मास बेचने वालों को संरक्षण देने वाले को भी पहचाने कहीं आपके वार्ड में वही या उसके परिवार की प्रत्याशी तो नहीं है। हमारे देश की युवा पीढ़ी को खोखला करने वाले गलत राह पर ले जाने वाले ड्रग माफिया के चक्कर में कई युवा जरूर इनका चुनाव प्रचार करते है आज वे आर्थिक लाभ के लिए आगे पीछे घूम रहे हैं कल आपके घर में भी ड्रग एडिक्ट मिले तो कोई बड़ी बात नहीं । भस्मासुर पैदा ना करें यह आगे जाकर हमारे लिए ही घातक है। युवाओं को भी समझना होगा यह हमारे भैया भाई के नाम से ख्यात ड्रग माफिया दादा पहलवान या समाज के लिए आने वाले कल के लिए क्या अच्छे हैं ?और इनके साथ रहना साथ देना क्या शहर वार्ड के उज्जवल भविष्य के लिए ठीक रहेगा ?एक बार जरूर सोचें विचार करें। बड़े तामझाम के साथ निकले हैं यह आपका मत चुराने के लिए और इनके साथ जुलूस जनसंपर्क में चलते चेहरे जरूर देखें क्या यह समाज के लिए कुछ अच्छा करेंगे किन को बढ़ावा दे रहे हो बैनर पोस्टर पर दादा पहलवान सफेदपोश के चमकते चेहरे कई बातें स्पष्ट करते हैं कलयुग टाइम इन सब का खुला विरोध कर आमजन से यही उम्मीद रखता है कि वह इस बार सबक सिखाएगी और एक स्वच्छ छवि चाहे पार्टी का हो या निर्दलीय उसको मौका देगी धार्मिक और जातिगत आधार पर भी गलत व्यक्ति को नहीं जिताएंगे। कलयुग टाइम्स का सतर्क अलर्ट और जागरूक रहने का अभियान सतत चलता रहेगा आपको यह अच्छा लगे तो सभी ग्रुप में भेजें और आमजन को सतर्क अलटकर जागरूक बनाएं । हो सके तो इस लेख को अन्य ग्रुप में अपने साथी को जरूर पहुंचा कर एक नेक कार्य करे।

You may have missed