अग्रवाल के चलते कांग्रेसी प्रवेश अग्रवाल भाजपा प्रत्याशी के आयोजन में आने से चर्चा में, जिला पंचायत ग्रामीण क्षेत्र में भाजपा का सूपड़ा साफ

कांग्रेसमें प्रबल दावेदार रहे प्रवेश अग्रवाल का भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी गीता अग्रवाल के साथ एक सामाजिक आयोजन में शामिल होने कई भाजपा कांग्रेसी नेताओं में चर्चा का विषय बन गया है ।यहां तक कहा जा रहा है कि प्रवेश अग्रवाल का भाजपा में प्रवेश हो सकता है। हालांकि यह आयोजन एक सामाजिक आयोजन था जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी का समाज के लोगों मैं प्रचार प्रसार करना था ।उसमें अचानक शामिल होकर प्रवेश अग्रवाल फिर चर्चा में आ गए इसके पहले वह महापौर के प्रबल दावेदार थे उनकी पत्नी का नाम तो पहली सूची में आ ही गया था ।यानी वह पहले बार में ही राजनीतिक मोर्चे में टिकट लाने में सफल हो ही गए थे परंतु अंतिम समय में टिकट काटकर विनोदिनी व्यास को टिकट दे दिया। इसके बाद प्रवेश का नाम शहर में नहीं आया था एक दो भजन संध्या में जरूर नाम आया था ।प्रवेश का देवास में प्रवेश कांग्रेसी नेता शिवा चौधरी पहलवान के साथ हुआ था बाद में वह स्वयं दावेदार हो गए और शिवा पहलवान ने को बगावत कर अपनी बहू को लड़ा दिया। प्रवेश भारतीय जनता पार्टी के आयोजन में प्रवेश कर फिर चर्चा में आ गए हैं। जिला पंचायत के प्रथम चरण में भारतीय जनता पार्टी का सुपड़ा साफ हो गया है।

भारतीय जनता पार्टी के कई वार्ड में स्वतंत्र करने के कारण उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को स्वतंत्र कर दिया भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष के ऊपर यह सब आरोप आना ही है अभी अधिकृत घोषणा नहीं हुई परंतु अंदर की बात सभी को मालूम है अब अंतिम चरण की 30 जून को है और भारतीय जनता पार्टी के लिए अगर वह परिणाम भी विपरीत रहे तो जिलाध्यक्ष पर खतरे के बादल मंडरा रहे है।

You may have missed