आंगनवाड़ी केंद्र पर लाडली बेटियों का मनाया जन्मोत्सव समाजसेवी अरुणा सोनी ने आंगनवाड़ी हेतु दो छत पंखे के भेट

देवास।वार्ड नंबर 24 की दो आंगनबाड़ियों पर आज कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत मंगलवार को विशेष रूप से लाडली बेटियों का जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर समाजसेवी अरुणा सोनी, राधेश्याम सोनी भाई द्वारा आंगनवाड़ी पर बेटियों को तिलक लगाकर एवं हार पहनाकर बेटियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर भीषण गर्मी को देखते हुए  आंगनवाड़ी में दो छत पंखे उपहार स्वरूप बेटियों को भीषण गर्मी से राहत  के लिए प्रदान किए गए। जिससे कि आंगनवाड़ी में आने वाले बच्चों को भीषण गर्मी से राहत मिलती रहे। कार्यक्रम में बच्चों को फल ,टॉफी बिस्किट वितरण के साथ  खीर, पूड़ी सब्जी का भोजन भी कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला बाल विकास अधिकारी प्रियंका जायसवाल, सुपरवाइजर आशा सेन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रिंकू शर्मा, प्रमिला बोडाना, सहायिका मुस्कान बालचंदानी, आशा योगी आदि उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन विणा महाजन ने किया। आभार कार्यक्रम की संयोजक रितु सवनेर ने माना।