ग्राम पुवाल्डा सरपंच पति का कारनामा, वर्ष 2018 में राशि आने के बाद भी अब तक नही बनी सडक़

– ग्रामीणजनों सहित भाजपा नेता ने सीएम हैल्पलाईन पर की भ्रष्टाचार की शिकायत देवास। जिला मुख्यालय से 10 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम पुवाल्डा के सरपंच पति हकीम पटेल पर अपने कार्यकाल के दौरान लाखों रूपए का गबन कर पूरे गांव को गड्डे में बदल दिया। उक्त आरोप भाजपा क्षिप्रा मण्डल मोर्चा कोषाध्यक्ष सद्दाम पटेल सहित ग्रामीणजनों ने लगाए है। श्री पटेल ने बताया कि वर्ष 2018 में स्वीकृत हुई वार्ड क्रमांक 4 की सडक़ आज तक नही बनी है, जिसकी राशि 1 लाख 22 हजार रूपए सरपंच पति द्वारा निकाल लिए गए है। ऐसे ही गांव के वार्ड 11 का है, जहां भी सडक़ निर्माण के लिए राशि आई। जहां सरपंच पति ने राशि का दुरूपयोग करते हुए खराब सडक़ का निर्माण कराया जो सिर्फ एक वर्ष में ही गड्डों में तब्दील हो गई। वार्ड 13 में भी काफी समय से गंदगी पसरी पड़ी है। सडक़ बनने के बाद भी नाली का निर्माण नही हुआ है, जिससे गंदा पानी सडक़ों पर बहता रहता है। चौधरी मोहल्ला की हालत भी वर्षो से जस की तस बनी हुई है। इस प्रकार गांव मेें ऐसे कई मामले है जहां पर सरपंच पति द्वारा लाखों रूपए का भ्रष्टाचार खुलेआम किया गया है। गांव में कई कार्य तो ऐसे है जो सिर्फ कागजों तक ही सीमित है। मौके पर कुछ नहीं हुआ। भाजपा नेता सद्दाम पटेल द्वारा जब इस प्रकार के मुद्दे उठाए जाने के बाद भी जवाबदारों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। सरपंच द्वारा किए गए भ्रष्टाचारों की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी कर रखी है। श्री पटेल ने कलेक्टर एवं एसडीएम सहित समस्त संबंधित जवाबदारों से मांग की है कि शीघ्र ही सरपंच पति की पत्नी के कार्यकाल की जाँच की जाकर उचित कार्यवाही की जाए।