एक और नई 108 व जननी एक्सप्रेस दूसरी ओर साल दो साल पुरानी एंबुलेंस हो रही है भंगार कांग्रेस
देवास = हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर पूरे प्रदेश में नई 108 एंबुलेंस एवं जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस वाहन हर जिले में मुहैया कराए हैं इसके अंतर्गत देवास जिले में 13 वाहन दिए गए हैं प्रदेश सरकार ने वर्तमान में 264 नई एंबुलेंस ओर 686 जननी एक्सप्रेस खरीदी है जिन्हें 29 अप्रेल शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया है कि यह जनता के पैसों का सीधा सीधा दुरुपयोग है हालांकि यह व्यवस्था आम नागरिकों के लिए ही है लेकिन इन एंबुलेंस खरीदी के पीछे हमें लगता है कि सरकार का सोच सही नहीं रहा है । कुछ साल पूर्व ही पूरे प्रदेश को 108 एंबुलेंस एवं जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस की सुविधाएं दी गई थी लेकिन थोड़े से मेंटेनेंस के अभाव में यह वाहन आज प्रदेश के विभिन्न जिला चिकित्सालय में भंगार के रूप में खड़े हैं। देवास जिला चिकित्सालय में है जननी एक्सप्रेस और 108 एंबुलेंस भंगार में पड़ी हुई है । दूसरी ओर अगर यही वाहन आम नागरिक खरीदता तो कम से कम इन्हें मेंटेनेंस करते हुए एक वाहन को 10 वर्ष तक आराम से उपयोग करता कहीं कोई उसे दिक्कत नहीं आती । लेकिन सरकार की इन वाहनों को सुधारने में कोई रुचि नहीं रही है अधिकांश शासकीय वाहन मेंटेनेंस के अभाव शासकीय ऑफिस में भंगार में खड़े कर दिए जाते हैं और वही सड़ जाते हैं। कांग्रेस ने मांग की है कि सरकार इन भंगार पड़े वाहनों में जो सुधर सकते हैं उन्हें सुथरवाये और छोटे गांव के उप स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचाएं जिसका लाभ छोटे-छोटे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आकस्मिक स्वास्थ सुविधाओं के रूप में मिल सके ।