भक्तों के लिए अच्छी खबर प्रशासन ने ₹200 शुल्क की बात को काल्पनिक बताया, नहीं लिया जाएगा भक्तों से कोई शुल्क

देवास श्रद्धा और आस्था का केंद्र मां चामुंडा टेकरी पर उड़ते उड़ते खबर लगती है कि मां चामुंडा टेकरी पर गर्भ ग्रह में प्रवेश करने वाले भक्तों से ₹200 शुल्क लिया जाएगा । और कुछ व्हाट्सएप ग्रुप पर पॉइंट भी चलता है उसके बाद शहर कांग्रेस द्वारा प्रेस नोट जारी कर इसका जमकर विरोध किया ।

इसके बाद तुरंत एसडीएम प्रदीप सोनी द्वारा खबर का स्पष्टीकरण किया गया कि माँ चामुंडा शासकीय देवस्थान प्रबंध समिति द्वारा गर्भ ग्रह में प्रवेश हेतु 200 रुपए शुल्क की खबर पूर्णतः काल्पनिक है , मंदिर समिति द्वारा इस प्रकार का कोई शुल्क निर्धारित नही किया गया है । चलो भक्तों के लिए अच्छी खबर है कि अब गर्भ गृह में प्रवेश पर कोई शुल्क नहीं लगेगा और लगना भी नहीं चाहिए कम से कम धार्मिक स्थल पर समानता रहे आर्थिक आधार पर कम से कम मां चामुंडा टेकरी पर तो प्रवेश ना हो जिला प्रशासन द्वारा तुरंत स्पष्टीकरण देकर आम जनता के विरोध के स्वर को ठंडा कर दिया है अब भले ही प्रशासन कहे यह खबर काल्पनिक थी जहां आग लगती है वही धुआं उठता है ।देव प्रबंधन समिति द्वारा मां चामुंडा टेकरी पर चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ अन्न क्षेत्र और कहीं व्यवस्था होने के बाद ऐसी खबरों से आमजन में नाराजगी स्वभाविक है। बस यह अच्छा किया कि जल्दी ही इसका स्पष्टीकरण कर दिया अंदर की खबर जो भी हो परंतु आमजन भक्तों के लिए अच्छी खबर है कि अब शुल्क नहीं लिया जाएगा।