युवा कांग्रेस द्वारा गधे को गुलाब जामुन खिला कर किया अनूठा प्रदर्शन
देवास युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में आज स्थानीय भोपाल चौराहे पर अनोखे रूप से विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें गधे को देवास के सी एम एच ओ की तख्ती पहनाकर गुलाब जामुन खिलाए गए जितेंद्र सिंह गौड़ के द्वारा कहा गया कि पांच दिन पहले एक 3 दिन की बच्ची चोरी हो गई थी जिसमे अस्पताल प्रबंधक की लापरवाही सामने आई है अस्पताल में कुल 18 कैमरे लगे हुए हैं जिसमें 17 बंद थे जिस रात को यह घटना हुई है उस समय जिस गार्ड की ड्यूटी थी वह भी मौके पर नहीं था इससे तो यह लगता है कि अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था भी फेल है तथा कुछ दिवस पहले ही सीएमएचओ पर सत्ता पक्ष के नेताओं ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे जिससे कि यह साबित होता है कि सीएमएचओ भ्रष्ट एवं लापरवाह है इसे जल्द से जल्द कार्यमुक्त किया जाए साथ ही युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आक्रोश के साथ सीएमएचओ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए एवं उन को बर्खास्त करने की मांग की गई पूर्व में भी युवा कांग्रेस द्वारा अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही तथा डॉक्टरों द्वारा गर्भवती महिलाओं तथा उनके परिवार वालों से पैसे लेने के आरोप लगे थे एवं आधार कार्ड के फार्म पर हस्ताक्षर करने पर पैसे लेने का भी आरोप था गौड़ ने कहा कि देवास के जनप्रतिनिधि अभी तक ना ही बच्चे की मां से मिलने गए हैं और ना ही उनके हालचाल जाने और जिला अस्पताल द्वारा बच्चे की मां पर दबाव बनाकर छुट्टी करने का कहा जा रहा है और युवक कांग्रेस द्वारा यह भी कहा कि देवास जिले के सीएमएचओ गधे के समान है जो कि उनको कुछ भी नहीं याद है और वह इतने बड़े पद पर बैठे हैं इसलिए गधे को गुलाब जामुन खिला कर विरोध प्रदर्शन किया गया जानकारी युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के जिला संयोजक विनोद राठौर पोलाय जागीर ने दी , इस विरोध प्रदर्शन मे मनोज राजानी जय प्रकाश शास्त्री विक्रम पटेल सुधीर शर्मा अनुपम टोप्पो तनवीर शैख मनोज जायसवाल दीपक परमार निरंजन यादव संजय रैकवाल रघुवीर सिरोंज नवीन सोलंकी साधना प्रजापत निक्की जैन भानुप्रताप उइके संतोष सिंह गौड़ नंदकिशोर पांचाल अजय चौहान रोहित दांगी राहुल ठाकुर महिपाल कुशवाह शुभम वर्मा बलराज ठाकुर जितेंद्र मालवीय भूपेंद्र पटेल योगेश सोलंकी आदि शामिल थे !
