सांसद सोलंकी की फेसबुक पोस्ट खूब हो रही वायरल
देवास के सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने विपक्ष में भी अपनी ईमानदारी सिद्धांत और विचारधारा के कारण एक अलग पहचान बनाई थी । शाजापुर में एक प्रकरण में गिरफ्तारी के बाद जमानत नहीं लेने वाले मामला हो या देवास में सुभाष चौक में गुमटी प्रकरण में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक को कानून सिखा दिया था जीत आखिर सोलंकी की हुई अब सत्ता में वे छोटी से छोटी जगह जाने के साथ हिंदू नेता के रूप में उभरकर सामने आए हैं मालवा क्षेत्र में एक दबंग हिंदू नेता के रूप में उभरे सांसद द्वारा अपनी फेसबुक पर लाउडस्पीकर भजन मंडली को फ्री देने की पोस्ट खूब वायरल हो रही है लंबे समय बाद मालवा क्षेत्र में एक सांसद अपनी शैली के कारण लोकप्रिय हो रहे हैं।
