सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन भारी पड़ा युवक को सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ्तार ,प्रकरण दर्ज
विगत दिनो से सोशल मिडिया पर एक व्यक्ति का हाथ मे हथियार लेकर प्रदर्शन करने का फोटो तेजी से वायरल हो रहा था जिसके संबध मे श्र अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनजीत सिह चावला नगर पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिह चौहान के द्वारा थाना प्रभारी सिविल लाईन देवास को सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे फोटो मे हथियार प्रदर्शन कर रहे व्यक्ति की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सिविल लाईन देवास द्वारा सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे फोटो मे हथियार प्रदर्शन कर रहे व्यक्ति की पतारसी हेतु विशेष पुलिस टीम को उक्त कार्य हेतु लगाया गया। आज विशेष पुलिस टीम सउनि पी.सी राजोरिया को उक्त व्यक्ति की पतारसी करते हुए हथियार प्रदर्शन कर रहे व्यक्ति के संबध मे जानकारी प्राप्त हुई की जिसे तलाश करते ग्राम पावर हाउस सिंगावदा उज्जैन रोड देवास पर उक्त व्यक्ति को हमराही फोर्स की मदद से पकडा जिसके हाथ मे काली हाकी नुंमा हथियार था जिसे खोल कर चेक करने पर उसमे एक लोहे की तेजधारदार गुप्ती निकली यह वही हथियार था जो सोशल मिडिया वायरल हो रहे फोटो मे उसके द्वारा हथियार प्रर्दशन किया जा रहा था। पकडे गये व्यक्ति का नाम पता पुछते उसने अपना नाम उमेश पिता मांगीलाल अहिरवार उम्र 19 साल निवासी ग्राम पावर हाउस सिगांवदा देवास का बताया जिससे हाकी नुमा काले लकडी के कवर मे बिना लाईंसेस हथियार गुप्ती रखने का कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से मौके पर आऱोपी उमेश पिता मांगीलाल अहिरवार उम्र 19 साल निवासी ग्राम पावर हाउस सिगांवदा देवास के कब्जे से अवैध हथियार हाकीनुमा गुप्ती जप्त कर हथियार के संबध मे पुछताछ हेतु अभिरक्षा मे लिया गया। आरोपी से जप्त किये गये अवैध हथियार के संबध मे पुछताछ की जा रही है उक्त कार्यावाही मे थाना प्रभारी सिविल लाईन निरी. संजय सिंह, सउनि पी सी राजोरिया प्र.आर.288 विनोद जायसवाल, आर.927 राहुल चौहान, आर 461 राहुल राणा की विशेष सराहनीय भूमिका रही हैं। उक्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को उनके इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय देवास द्वारा पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।
