पहले महंगाई डायन हुआ करती थी, अब डार्लिग हो गई  है ।कांग्रेस ने निकाली पांचवें चरण की जन जागरण यात्रा। 

 

  देवास  = पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नजर में महंगाई डायन हुआ करती थी लेकिन अब जब से वे सत्ता में आए हैं महंगाई उनके लिए डार्लिंग हो चुकी है लगातार बढ़ती चली जा रही है और दोनों नेता महंगाई रोकने में पूरी तरह से असफल हुए हैं। रोजमर्रा के जीवन में उपयोग आने वाली वस्तुओं से लेकर हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं  । उक्त विचार वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने जन जागरण यात्रा के चौथे चरण में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी जन जागरण यात्रा के प्रभारी शौकत हुसैन के नेतृत्व में एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल गोस्वामी के मार्गदर्शन में निकली वार्ड क्रमांक 30, 31 ,32 में हुई नुक्कड़ सभा में संबोधित करते हुए कहे इसी के साथ कहा कि हम आपको जगाने आए हैं आप लगातार भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा ठगाए जा रहे हैं अभी समय है आप जाग जाएं सभा का संचालन कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने किया व आभार महेश गढ़वाल ने माना। यात्रा के प्रारंभ में गजरा गियर चौराहा स्थित शहीद भगत सिंह सुखदेव राजगुरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ।  इस अवसर पर कांग्रेस नेता पंडित जयप्रकाश शास्त्री नजर शेख विक्रम पटेल एजाज शेख़ मुकेश शर्मा इम्तियाज सिद्दकी संतोष मोदी जाकिर उल्ला ब्लॉक अध्यक्ष रोहित शर्मा मंसूर शेख  दिग्विजय सिंह झाला नईम अहमद  प्रदीप बनाफर रश्मि शुक्ला शेषन कल्याणे रूपेश कल्याणे राजेश राठौर  अकरम शेख तृप्ति प्रहलाद मिस्त्री  राजेश जयसवाल नीलेश वर्मा उमेश गवली  शेर खान मिर्जा कदीर बैग सुजीत सांगते  नन्द किशोर पोरवाल राजेश एरवाल राहुल पवार  सुनील सोलंकी  सुनील शुक्ला जितेंद्र मालवीय प्रमोद सुमन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे ।

You may have missed