किसानों की एकता के लिए, उनके हाथ मजबूत करने के लिए हम कर रहे हैं जन जागरण अभियान, श्री वर्मा
देवास = एक साल से देश का किसान दिल्ली की बॉर्डर पर अपने हक के लिए तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए आंदोलन कर रहा था लेकिन देश का तानाशाह मान नहीं रहा था लेकिन उसे भी घुटने टेकना पड़े और कानून वापस लेना पड़ा। उक्त विचार पूर्व मंत्री विधायक श्री सज्जन सिंह वर्मा ने देवास विधानसभा के विजयगंज मंडी में ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण के द्वारा शुरू किए गए जन जागरण अभियान के शुभारंभ के अवसर पर महती सभा को संबोधित करते हुए कहे इसी के साथ कहा कि 750 किसानों ने आंदोलन के दौरान अपनी जान दी वे किसानों के हक की लड़ाई के दौरान शहीद हुए मैं उनकी शहादत को सलाम करता हूं कि उनकी शहादत से देश के साठ ,पैसठ करोड़ किसानों को लाभ मिला इसी के साथ श्री वर्मा ने कहा प्रधानमंत्री मोदी हमेशा मन की बात करते हैं लेकिन एक बार भी उन्होंने किसानों के मन की बात नही कहि । हम जानते हैं कि किसान आज परेशान है किसानों की एकता के लिए उनके हाथ मजबूत करने के लिए हमने जन जागरण अभियान प्रारंभ किया हे। इस दौरान श्री वर्मा ने कांग्रेस जनों के साथ एक जन जागरण अभियान बड़ी सख्या मैं उपस्थित कांग्रेस जनों के साथ निकाला जो प्रमुख मार्गो से होता हुआ चौक में सभा के रूप में परिवर्तित हुआ । सभा को शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं जन जागरण अभियान के प्रभारी शौकत हुसैन पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर रेखा वर्मा ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सूरज सिंह चावड़ा प्रदीप चौधरी एवं भारतीय जनता पार्टी छोड़ अपने 50 साथियों के साथ कांग्रेस में सम्मिलित हुए सुरेश सोलंकी सरपंच मेहरबान सिंह उप सरपंच अरुण राठौर ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने किया एवं आभार डॉ गजेंद्र सिंह ने माना इस अवसर पर ग्रामीण कांग्रेस के नेता सर्वश्री तंवर सिंह चौहान मूलचंद पाटीदार शुकरुलाल जयसवाल विक्रम मुकाती पॉपसिंह पंवार एजाज शेख जितेंद्र सिंह मोंटू जितेंद्र सिंह गौड़ लाल सिंह डोडिया अनिल जयसवाल कैलाश शर्मा ब्रजराज सिंह रवि वाघेला रवि कुमावत यूसुफ पटेल मोहन मालवीय जाकिर पटेल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल गोस्वामी दीपेश कानूनगो इम्तियाज शेख़ भल्लू विश्वजीत सिंह चौहान अजय सिंह प्रमोद सुमन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
—
