देवास से तीन दिवसीय मक्सी जी तीर्थ का पैदल यात्रा संघ निश्रादाता आचार्य श्री मुक्ति सागर जी महाराज साहब
देवास सिविल लाइन उपाश्रय में चातुर्मास हेतु विराजित साध्वी मुक्ति निलया श्री जी शीलपद्मा श्रीजी भक्ति निलया श्रीजी महाराज साहब का चौमासा परिवर्तन दिनांक 19 /11/21 शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे श्रीमती सुशीला बेन ज्ञानचंद जी कंकरिया के निवास रामनगर पर होगा वहा प्रवचन और मांगलिक होगी उसके पश्चात भाता की प्रभावना होगी
आचार्य श्री मुक्ति सागरजी महाराज साहब साध्वी श्री मुक्ति निलया श्रीजी की निश्रा में देवास से मक्सीजी तीर्थ का तीन दिवसीय छरी पालक संघ दिनांक दिनांक 24/ 11/21 से 26 11 /21 को मक्सी जी तीर्थ में पहुंचेगा वहां संघपतियों की संघ माल का कार्यक्रम होगा अतःश्री संघ अधिक अधिक संख्या में पधारे
