मॉडल विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

आज श्री प्रभात कुमार मिश्रा प्रधान जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष महोदय के मार्गदर्शन में श्रीमती कृष्णा परस्ते तृतीय जिला न्यायाधीश, श्रीमती निहारिका सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं श्रीमती शक्ति रावत जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत शासकीय मॉडल विद्यालय बालगढ़ रोड देवास में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।
उक्त शिविर में श्रीमती कृष्णा परस्ते तृतीय जिला न्यायाधीश द्वारा बच्चों को निःशुल्क शिक्षा का अधिकार, मौलिक कर्तव्य, बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम, आदि विषयों पर जानकारी दी गई। इसके उपरांत श्रीमती निहारिका सिंह सचिव जिविसेप्रा द्वारा बच्चों को चाइल्ड लाइन, नालसा बच्चों की मैत्रीपूर्ण सेवा योजना, यातायात नियमो का पालन करने, वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने आदि अनेक विषयों पर जाकर जागरूक किया गया।
उक्त शिविर में श्री विजय वर्मा कैेरियर काउंसलर द्वारा छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त कर आगामी भविष्य मे इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ, सिविल सेवा, स्वयं का व्यवसाय आदि क्षेत्रों में अपना सुनहरा भविष्य बनाने के प्रति जागरूक किया गया। उक्त अवसर पर गोल्डन फीचर सामाजिक संस्था  द्वारा विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें छात्रों द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया। शिविर उपरांत छात्रों को उत्साहवर्धन हेतु प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। अंत में विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। उक्त शिविर में विद्यालय प्राचार्य श्री अनिल सोलंकी, श्री विकास महाजन वरिष्ठ शिक्षिक सहित अन्य शिक्षकगण, श्री हजारीलाल जाट योग शिक्षिक, एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

You may have missed