नगर निगम द्वारा सोन चिरैया आजीविका उत्सव …
देवास…. नगर निगम देवास द्वारा….दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत सोन चिरैया आजीविका उत्सव 2021 मेले का आयोजन स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर देवास में आज से प्रारंभ हुआ जिसका आयुक्त विशाल सिंह के द्वारा उद्घाटन किया गया। मेले में स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी एवं विक्रय हेतु हस्त निर्मित सामग्री रखी गई उक्त मेले का आयोजन दीपावली तक रहेगा ।जिसमें दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए उत्पाद प्रदर्शित है आयुक्त ने शहरवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में मल्हार स्मृति मंदिर परिसर में आकर हस्त निर्मित सामग्रियों की खरीदारी कर स्व सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनने में सहयोग प्रदान करें हस्त निर्मित सामग्रियों में बच्चों के खिलौने महिलाओं के लिए पूजन सामग्री डेकोरेटिव आइटम एवं अन्य आइटम के साथ नाश्ता स्वल्पाहार भी उपलब्ध है
