डाक टिकट का विमोचन हुआ नवपद ओली जी का समापन
परम पूज्य दौलत सागर जी महाराज साहब के 100 वर्ष पूर्ण होने पर भारत सरकार द्वारा डाक टिकट जारी करने पर सिविल लाइन जैन उपाश्रय में साध्वी श्री मुक्ति निलया श्री जी महाराज साहब के सानिध्य में सिविल लाइन जैन उपाश्रय में डाक टिकट का विमोचन किया गया
समाज के वरिष्ठ लोग उपस्थित थे
नवपद ओली जी का आज समापन हुआ नवपद ओली जी के 9 दिन के संपूर्ण लाभार्थी डॉ मनीषा प्रमोद बापना का समाज द्वारा शाल श्रीफल से अभिनंदन किया गया
