प्रेम व एकता का संदेश देती भूटान से निकली सशस्त्र सेना बल की साइकिल रैली देवास पहुंची
वीर देश प्रेम व एकता का संदेश के लिए सायकल रैली, राष्ट्रीय एकता का संदेश देने निकली सशस्त्र सेना बल, भूटान से गुजरात की यह सायकल यात्रा पहुंची देवास, 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक निकाली जा रही सायकल रैली निकालते हुए पहुचेंगे स्टैचू ऑफ यूनिटी,
सशस्त्र सुरक्षा बल के 38 लोगों का एक दल मंगलवार को दोपहर 3 बजे देवास के महाराष्ट्र समाज धर्मशाला में आ पहुंचा। यह सायकल रैली देवास में रुककर कल सुबह गुजरात के स्टेच्यू ऑफ यूनिटी तक जाने के लिए कल रवाना होगी।
सुजीत कुमार सहायक कमांडेट सशस्त्र सुरक्षा बल ने बताया कि 17 सितम्बर को यह साईकिल रैली भारत भूटान के जयगाव से शुरू हुई। जो 26 अक्टूबर को गुजरात के केवडिय़ा में सरदार वल्लभ भाई पटेल के स्टैचू ऑफ यूनिटी के वहां पर जाकर समाप्त होगो जहां पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस की परेड में सभी शामिल होंगे। रैली के माध्यम से इनका उद्देश्य जनमानस में राष्ट्रीय एकता का भाव पैदा करना है। साथ ही लोगों में जो सरदार वल्लभ भाई पटेल से राष्ट्रीय एकता भाव का संदेश भी मिला है। हमारी टीम में कुल 38 जवान है जिसमें से 15 जवान साइकिलिंग करते है व 5 जवान रिर्जव में रहते है। साथ ही हमारे द्वारा रोजाना 70 से 80 किलो मीटर सायकल चलाई जा रही है। जहा रास्ते में जगह जगह लोगों द्वारा सेना के प्रति प्रेम देखा जा रहा है। बार्डर गाइडिंग के अलावा जनजागरण के कार्य किये जा रहे है। जिसके चलते लोगों में फोज के प्रति प्रेम देखने को मिला जिसका जगह जगह लोगों का प्यार और समर्थन मिल रहा है। सुबह 8:00 बजे यह यहां से प्रस्थान करेंगे जिनका देवास में जय हिंद ग्रुप शहीद जगह-जगह स्वागत किया जाएगा।
