खातेगांव एसडीएम के यहां चोरी करने वाले चोरों को पुलिस कोतवाली ने किया गिरफ्तार। चोर की चिट्ठी बनी थी पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय ,जिसमें लिखा था पैसे नहीं तो ताला क्यों लगा गए कलेक्टर

देवास स्थित डिप्टी कलेक्टर त्रिलोक चंद्र गौड़ के घर पर शनिवार को चोरों ने धावा बोलकर कुछ नकदी चुरा ले गए थे और चोरी के बाद उनका लिखा खत सोशल मीडिया और मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने लिखा था की कलेक्टर जब पैसे घर में नहीं रखते हो तो लॉक क्यों करते हो। चोरी चोर ने ज्यादा कि नहीं की थी परंतु उनका यह खत ज्यादा चर्चा का विषय हो गया था और देवास पुलिस के लिए भी है चुनौती बन गया था।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिवदयाल ने गंभीरता से लेते हुए एडिशनल एसपी मनजीत सिंह और सीएसपी विवेक सिंह और टी आई उमराव सिंह को लेकर एक टीम गठित की टीम द्वारा परिणाम की तत्काल दिया। और शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया जिनके पास से ₹4000 नगद और एक स्टील का डब्बा बरामद किया है। एक आरोपी फरार है ।पकड़े गए आरोपी का नाम कुंदन ठाकुर पिता नरेंद्र ठाकुर बिहारीगंज शुभम उर्फ छोटू पिता राधेश्याम जायसवाल निवासी बिहारीगंज है तीसरे आरोपी की तलाश जारी है जिसका नाम प्रकाश उर्फ गंजा है। पुलिस कोतवाली की सफलता में उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ईश्वर मंडलोई राकेश तिवारी मातादीन और मनोज देथलिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही सबसे बड़ी बात कि यह चोरी पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई थी।

You may have missed