म.प्र.राज्य जैव विविधता क्विज 2021 जिला देवास का सफलता पूर्वक आयोजन संपन्न हुआ।
आज आयोजित राज्य स्तरीय जैव विविधता क्विज 2021 ऑफलाइन आयोजन वन विभाग, जैवविविधता बोर्ड म.प्र. और स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शासकीय उत्कृष्ट नारायण विद्यालय क्रमांक-02 देवास में किया गया ।
इस प्रतियोगिता में 33 विद्यालयों की टीमों का पंजीयन किया जाकर दोपहर 12ः30 से 1ः30 तक लिखित प्रश्न पत्र जिसमे 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के उत्तर 60 मिनिट में हल किए गए ।
इसके पश्चात सभी प्रतिभागियों को स्वल्पहार दिया गया और जैवविविधता की डॉक्यूमेंट्री और वीडियो फिल्म का प्रदर्शन किया गया ।
4 बजे मूल्यांकन उपरांत परिणामों की घोषणा की गई ,जिसमे
प्रथम स्थान – विन्ध्याचल हायरसेकेण्डरी स्कूल देवास
द्वितीय स्थान -इनोवेटिव पब्लिक स्कूल देवास
तृतीय स्थान – बालविनय मंदिर बालगढ देवास
ने प्राप्त किया ।
पुरुस्कार में प्रथम पुरूस्कार-3000, द्वित्तीय पुरूस्कार-2100 एवम तृतीय पुरूस्कार 1500 रुपए की राशी के चेक और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए ।
जिले में प्रथम स्थान प्राप्त टीम को भोपाल में राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होगा ।
कार्यक्रम का सफल आयोजन डीएफओ वनविभाग श्री पी.एन.मिश्रा, डीईओ श्री हिरालाल खुषहाल, देवास के मार्गदर्शन में एसडीओ श्री संतोष शुक्ला, वन विभाग ,क्विज नोडल अधिकारी द्वारा और अन्य सहयोगी के सहयोग से किया गया ।
क्विज प्रतियोगिता- प्राचार्य श्री सुधीर कुमार सोमानी, क्विज मास्टर-श्री संतोष वर्मा, संतोष स्वर्णकार,मुल्यांकन षिक्षक-श्री पवन पटेल, श्री निरज कानूनगो, पुजा जायसवाल आदि के द्वारा सम्पन्न करवाई गई।
कार्यक्रम दौरान-श्री डी.एस.चैहान वन परिक्षेत्र अधिकारी देवास द्वारा प्रतिभागीयों को जैव विविधता एवं जैव संसाधनों के संरक्षण संबंधी जानकारी प्रदान की गई तथा वनो में पाई जाने वाली वनस्पति एवं जीवजन्तु के संरक्षण के लिये जैव विविधता बोर्ड द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी देते हुए बच्चो को भी अपना अनुदान प्रदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्यरूप से श्री सुनिल मिस्त्री, लिपिक, श्री किषन कुरील परिक्षेत्र सहायक देवास एवं श्री श्याम शर्मा, पर्यावरण वानिकी प्रभारी, श्री भारतीनंदन शर्मा, श्री संजय चैधरी,श्री अंकित मण्डलोई, श्री कमलकिषोर परमार,श्री शैलेन्द्रसिंह ठाकुर, श्री संदीप त्रिवेदी, कु.रितु सिसोदिया, कु.सोनम शुक्ला, कु.नेहा शर्मा, आदि कार्यक्रम में विषेष सहायोग रहा।
