डेंगू के संक्रमण बचाव के लिए निगम की टीम द्वारा उठाए गए नए कदम, कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर निगमायुक्त ने दिया दरोगा को नोटिस
डेंगू के संक्रमण बचाव के लिए निगम की टीम द्वारा उठाए गए नए कदम………
देवास… डेंगू के संक्रमण से बचाव के लिए नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान के द्वारा दल गठित किया गया था गठित दल के द्वारा जिन स्थानों पर जलभराव था जो नालियां चोक थी उन स्थानों के बारे में जानकारी स्वास्थ्य अधिकारी को दी वह जलभराव के स्थान पर टैंकरों से पानी की निकासी की गई साथ ही जो नालियां चोक थी उन स्थानों की नालियों में टैंकरों से पानी डाला गया जिससे नाली का रुका हुआ पानी बहा दिया गया साथ ही जहां ज्यादा जलभराव था उन्हें खाली करने के साथ ही उसमें कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया गया निगम स्वास्थ्य अधिकारी आर एस केलकर ने बताया निगम द्वारा यह कार्य पूरे दिन के साथ प्रति रविवार किया जाएगा आज दोपहर पश्चात कार्य करने के बाद बारिश होने के कारण जो पानी खाली किया गया था वहां 4 गुना पानी पुनः बारिश का भरा गया उसी समय उस जलभराव में काला तेल एवं कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया गया जलभराव एवं नालियों में पानी की निकासी का कार्य प्रति रविवार प्रत्येक वार्ड में किया जाएगा जिससे डेंगू के संक्रमण पर रोक लगा सके
डेंगू पर प्रहार कार्यक्रम के अंतर्गत निगम द्वारा कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव…..
देवास.. नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान के द्वारा डेंगू के संक्रमण के बचाव के लिए प्रति रविवार को विशेष तौर पर नालियों की सफाई एवं पानी की निकासी का कार्य किए जाने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिए जा कर कार्य किया जा रहा है इसी के तहत डेंगू के प्रहार के कार्यक्रम के द्वारा सभी 45 वार्डों में कीटनाशक दवाइयों का एंटी लारवा का छिड़काव नालियों में किया जा रहा है साथ ही विशेष तौर पर नालियों की सफाई के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिए गए आज आज 2 वार्डों24..25.. में पूरी तरह से नालियों में एवं रुके हुए पानी में एंटी लारवा एवं कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया गय
नवरात्री पर्व पर माता टेकरी व शहर मे की जाने वाली व्यवस्थाओ को लेकर आयुक्त ने दिये निर्देश
देवास/ प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नवरात्री पर्व 7 अक्टुबर से 15 अक्टुबर तक नवरात्री पर्व प्रारंभ से लेकर चल समारोह एवं विसर्जन पर की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थायें तथा रावण दहन (दशहरा उत्सव) पथ कार्य्रक्रम, त्यौहारो के अवसर पर स्थानी माताजी की टेकरी पर एवं शहर मे नगर निगम द्वारा कराई जाने वाली आवश्यक व्यवस्थायें कराने हेतु आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा निगम अधिकारियो कर्मचारियो की ड्युटी लगाई गई है। जिसमे शहर के मुख्य मार्गो एवं चल समारोह मार्गो पर तथा प्रतिमा विसर्जन की वयवस्था एवं स्थल पर पर्याप्त बेरिकेटिंग, नवरात्री पर्व के दौरान टेकरी पर दर्शनार्थियो के लिये पर्याप्त पीने के पानी की समुचित व्यवस्था तथा कर्मचारियो की राउण्ड ओ क्लाक ड्युटी लगाई जाने, पर्व पर दोनो समय समुचित साफ-सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रखने हेतु कर्मचारियो की ड्युटी लगाई जाने, विधुत विभाग अन्तर्गत पर्व के दौरान टेकरी परिक्रमा मार्ग, सीढी मार्ग रपट मार्ग की स्ट्रीट लाईट चालु कराने की व्यवस्था सुनिश्ति करने, आवश्यकता अनुसार नवरात्री पर्व एवं चल समारोह के दिन मुख्य मार्गो व चल समारोह मार्गो पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था कराने के निर्देश संबंधित विभाग प्रमुखो को दिये गये है।
कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर प्रभारी दरोगा को सूचना पत्र जारी
4 अक्टुबर को नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा साफ-सफाई व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया गया। जिसमे वार्ड क्रमांक 23 लक्ष्मण नगर मे नाले से गायत्री नगर पुलिया तक काफी मात्रा मे फैले हुये कचरे एवं गंदगी को हटाने के निर्देश प्रभारी दरोगा प्रवीण खरे को दिये गये थे। वार्ड 23 मे पर्याप्त सफाई अमला होने के पश्चात भी सफाई कार्य नही किया गया। इसके पश्चात आयुक्त द्वारा 5 अक्टुबर को फिर से वार्डो का निरीक्षण करने पर वार्ड 23 मे कचरे एवं गंदगी पाये जाने पर आयुक्त द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई। इस संबंध मे नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी आर. एस. केलकर द्वारा प्रभारी दरोगा को कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 24 घंटे मे जवाब मांगा गया है।
