निगम सहायक यंत्री श्री शर्मा के सेवा निवृत्त होने पर आत्मीय स्वागत कर बिदाई दी गई
देवास/ नगर निगम की जलप्रदाय शाखा मे पदस्थ सहायक यंत्री आर. के. शर्मा के सेवा निवृत्त होने पर निगम बैठक कक्ष मे आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा शाल, श्रीफल व पुष्पमाला पहनाकर आत्मीय स्वागत कर उन्हे बिदाई दी गई। श्री शर्मा ने अपना पूरा कार्यकाल कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाते हुए शानदार कार्यकाल पूरा किया। कर्मचारी हो या आमजन उनका व्यवहार सहज सरल होने के साथ सेवा भाव का भी रहा। है विभाग में कई बार आपात की स्थिति में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जल सेवा के साथ कई विभागों में उन्होंने अपनी तकनीकी सेवा का लाभ दिया और निगम में अपना एक अलग स्थान बनाया ।इस अवसर पर अपर आयुक्त आर.पी. श्रीवास्तव, उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, उपायुक्त तनूजा मालवीय, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पवन माहेश्वरी, प्रभारी सहायक आयुक्त तुराब खान पठान, कार्यालय अधिक्षक आशोक उपाध्याय, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, इंदु भारती, मुशाहीद हन्फी, शाहीद अली, विजय जाधव, दिनेश चौहान, पी.आर.ओ. उमेश चतुर्वेदी, रविन्द्र खोरे, रविन्द्रसिह ठाकुर, संजय सांगते, संजय पाारखे, ताराचन्द चौधरी आदि सहित कई अधिकारियो व कर्मचारियो ने श्री शर्मा का स्वागत कर उन्हे बिदाई दी।
