अखिल भारतीय खटीक समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन देवास में 2 अक्टूबर को होगा सम्मान समारोह, युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन

देवास। अखिल भारतीय खटीक समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन देवास में आयोजित किया जाएगा। आगामी २ अक्टूबर को होने वाले इस आयोजन में सम्मान समारोह के साथ ही परिचय सम्मेलन भी होगा। आयोजक एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामेश्वर दायमा ने बताया कि आगामी २ अक्टूबर शनिवार को एबी रोड विकास नगर चौराहा स्थित जीतमल गार्डन में अखिल भारतीय खटीक समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ प्रात: १० बजे होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक उपस्थित रहेंगे। वहीं विशेष अतिथि के रूप में देवास विधायक गायत्री राजे पवार, समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. भोला सिंह बडगूजर, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सिप्पी महेन्द्र उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में समाज के लोगों का सम्मान समारोह के साथ ही समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर अतिथि के रूप में पूर्व विधायक कैलाश दायमा, सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी, मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक हरिशंकर खटीक, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विधायक मनोज चावला, विधायक विष्णु खत्री, विधायक हरिसिंह सप्रे, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा, पूर्व विधायक सुरेंद्र वर्मा, समाज के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजा भैया राजोरे, आबकारी अधिकारी सुरेश राजोरे, सेवानिवृत्त आईपीएस आर.के. मराठे, राष्ट्रीय महासचिव संगठन मनीराम पवार, राष्ट्रीय महासचिव प्रशासन नानकराम राजोरा, राष्ट्रीय सचिव संगठन भवानी शंकर नराणिया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रमेशचंद्र खोईवाल, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नरेन्द्र कुमार खिंची, राष्ट्रीय सचिव प्रशासन गौतम नागोरिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. नरोत्तम टुडेले, राष्ट्रीय महासचिव चंद्रशेखर सप्रे, राष्ट्रीय सचिव डॉ. राजेंद्र खटीक, प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ विनय भिलवारे, राष्ट्रीय सचिव विशाल भोजक, प्रदेश महासचिव युवा प्रकोष्ठ पंकज भोजन, संरक्षक श्रवण चौहान, अध्यक्ष देवास घनश्याम दायमा, पूर्व अध्यक्ष देवास शंकर सोलंकी रहेंगे। समाज की मप्र इकाई के जिलाध्यक्ष, समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने समाजजनों से आयोजन को सफल बनाने की अपील की है। उक्त जानकारी राहुल दायमा ने दी।

You may have missed