विश्वहिंदू परिषद की दुर्गा वाहिनी बहनों ने कोतवाली एवं एसपी आफिस में पुलिसकर्मियों को बांधी राखी

देवास। रक्षाबंधन के पावन पर्व के उपलक्ष्य में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विश्व हिंदू परिषद की दुर्गा वाहिनी बहनों द्वारा शुक्रवार को कोतवाली थाना एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिसकर्मियों को राखी बांधी गई। दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका संजना सिंह राजपूत ने बताया कि जो पुलिसकर्मी हमारी सुरक्षा में मुस्तेद रहकर हमारी सुरक्षा करते है उनको राखी बांधकर हमें गर्व महसूस होता है। एसपी ऑफिस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह चावला, ट्रैफिक डीएसपी किरण शर्मा, ट्रैफिक टीआई सुप्रिया चौधरी, टीआई मुकेश इजारदार एवं कोतवाली थाने में टीआई उमराव सिंह को पंडित राजेन्द्र चौधरी द्वारा मंत्रोचार के साथ बहनों द्वारा राखी बांधी गई है। इस अवसर पर नन्दिनी राणा, निवेदीसिंह राजपूत, नैना सांगते, प्रिया राजपूत, कोमल सोनी, योग्या उपाध्याय , निकिता खुशी तिवारी आदि उपस्थित थे।यह जानकारी विश्वहिंदू परिषद के जिला मंत्री संदीप चौबे द्वारा दी गई।

friday night funkin download tv express apk

You may have missed