घोड़े पर सवार होकर बैस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का किया स्वागत

देवास। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भोपाल चौराहे पर धर्मेन्द्र सिंह बैस एवं गणेश पटेल मित्र मंडल द्वारा स्वागत समारोह आयोजित किया गया। श्री बैस ने सफेद घोड़े पर सवार होकर सिंधिया का पुष्पमाला एवं माला पहना स्वागत किया। यह स्वागत समारोह काफी आकर्षण का केन्द्र रहा। सिंधिया ने सफेद घोड़े को अपने हाथों से निहारा और प्रशंसा की। इस अवसर पर सचिन जोशी, जगदीश चौधरी, अटल चौधरी, भारत सिंह, पिंटू ठाकुर, अमृत राजपूत, संतोष ठाकुर, सचिन प्रजापति, संजय राखे, फूलचंद मेवाड़ा, संकेत राय, राजेन्द्र पाल पहलवान, रोशन यादव, नितिन जलोदिया, मामा ठाकुर, दीपक प्रजापति, राजा राहुल प्रजापत, कैलाश पटेल, महेश सोनी, महेश नरनिया आदि उपस्थित थे।

You may have missed