जिला न्यायालय में ध्वजारोहण के बाद पौधारोपण कर उत्साह से मनाया स्वतंत्र दिवस पर्व
जिला न्यायालय देवास में 15 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर माननीय प्रभारी प्रधान जिला न्यायाधीश एवं विशेष न्यायाधीश श्री रमेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण किया गया.
ध्वजारोहण के पश्चात म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार श्री रमेश कुमार श्रीवास्तव प्रभारी प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास के मार्गदर्शन एवं श्रीमती निहारिका सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में पंच-ज अभियान अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
पौधारोपण कार्यक्रम में न्यायालय परिसर में प्रभारी प्रधान जिला न्यायाधीश एवं विशेष न्यायाधीश श्री रमेश कुमार श्रीवास्तव, श्री एम.एस.ए. अन्सारी प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, श्रीमती कृष्णा परस्ते तृतीय जिला न्यायाधीश, श्री विष्णु कुमार सोनी पंचम जिला न्यायाधीश, श्रीमती निहारिका सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री गंगाचरण दुबे द्वितीय जिला न्यायाधीश, श्री नीरज शर्मा प्रथम जिला न्यायाधीश, डा. महजबीन खान अतिरिक्त जिला न्यायाधीश द्वारा पौधारोपण किया गया.
इस अवसर पर श्री शिवकुमार कौशल मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं अन्य न्यायाधीशगण श्रीमती ज्योति डोंगरे, श्रीमती विनीता गुप्ता, श्री विष्णुकांत मिश्रा, सुश्री नेहा परस्ते, सुश्री रेखा पाराशर, श्री अब्दुल अजहर अंसारी, सुश्री दिव्या रामटेके, श्री देवांश अग्रवाल, श्रीमती आफरीन युसूफजई, श्री राजेश अंशेरिया, श्रीमती शक्ति रावत जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री मनोज हेतावल अध्यक्ष अधिवक्ता संघ सहित अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित थे.
