जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पीएलवी का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार श्रीमति निहारिका सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास के निर्देशन में आज दिनांक एडीआर भवन देवास में पीएलवी की पुनरीक्षित सूची में से देवास मुख्यालय के पीएलवी का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में श्रीमती निहारिका सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित पीएलवी को नालसा एवं सालसा की विभिन्न योजनाओं में सक्रिय रूप से कार्य करने, प्रिलिटिगेशन मिडिएशन, मध्यस्थता एवं लोक अदालत के माध्यम से आमजन के विवादो का निराकारण कराए जाने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही दिनांक 15 अगस्त 2021 को आयोजित होने वाले पौधारोपण कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करने, शाला त्यागी बच्चो को पुनः शाला में प्रवेश कराने हेतु निर्देशित किया गया।
श्रीमती शक्ति रावत जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा जिला प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं द्वारा आमजन को लाभ दिलाने एवं आगामी नेशनल लोक अदालत का व्यापक प्रचार प्रसार करने में भी पीएलवी को सक्रिय होकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।

You may have missed