बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर किसान कांग्रेस ने सौंपा एसपी के नाम ज्ञापन

देवास। शहर में आए दिन हो रहे अपराध पर लगाम लगाने, पुलिस की उदासीनता व निष्क्रियता को लेकर किसान कांग्रेस आईटी सेल ने जिला संयोजक दिपेश हरोड़े दीपू के नेतृत्व एसपी कार्यालय पहुंचकर एडिशनल एसपी किरण शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि शहर में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है। अपराधियों में पुलिस का भय नही है। जिससे शहर की जनता में भय का वातावरण बना हुआ है। चोरी की वारदात दिनो दिन बड़ती जा रही है। घरों व दुकानों के सामने से वाहन चोरी होना आम हो गया है। इसी क्रम में ऑनलाइन ठगी होना भी आम बात हो गई है। रिपोर्ट लिखी जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की जाती है। मुस्तैदी का दावा करने वाली पुलिस इन चोरों के गिरोह को पकड़ नहीं पा रही है। लगातार हो रहे अपराधों पर पुलिस की सक्रियता व रात के गस्त पर भी अब सवालिया निशान लगने लगे हैं। किसान कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है  कि शहर में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष चैकिंग अभियान चलाया जाए। रात्रि गश्त के दौरान हर वार्डो में पुलिस जवानों की संख्या बढ़ाई जाए एवं शहर के मुख्य चौराहों व कालोनियों पर पुलिस चौकी स्थापित कर 24 घंटे पुलिस जवान तैनात किया जाए, जिससे अपराधों पर लगाम लग सके और आमजन भयमुक्त होकर जीवन यापन करे। यदि समय रहते चोरी की घटनाओं पर अंकुश नही लगा तो कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन का वाचन चंद्रपाल सिंह सोलंकी ने किया। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष द्वय दिपेश कानूनगो, रोहित शर्मा, राहुल पवार, प्रतिक शास्त्री, रितेश सिहोते, चिंटू धारू, जयप्रकाश मालवीय, अमर सिंह मालवीय, शादाब शेख, शाहिद खान आदि अन्य कांग्रेस जन उपस्थित थे। 

You may have missed