*नर्मदे युवा सेना एवम जिम एसोसिएशन देवास के तत्वाधान में 8 अगस्त को देवास में आयोजित होगी बैंच प्रेस चैंपियनशिप*
देवास: नर्मदे युवा सेना एवं जिम एसोसिएशन देवास द्वारा युवाओं को नए अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से मेन्स एवम वूमन्स बेंच प्रेस चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है,
चैंपियनशिप दिनांक 8/08/2021 रविवार को प्रातः 10:30 बजे से स्थान श्री वर्ल्ड फिटनेस जिम गुरु नानक कॉलोनी सवारियां स्कूल के पास पर आयोजित होगी, इस चैंपियनशिप के मुख्य अतिथि के रूप में नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश जी अग्रवाल उपस्थित रहेंगे।
