देवास’’सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया‘‘
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार श्रीमती निहारिका सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास एवं श्रीमती शक्ति रावत जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा दिनाँक 05/08/2021 को जिला परिवहन कार्यालय देवास के सहयोग से कोविड-19 की गाईडलाइन का पालन करते हुए विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।
उक्त शिविर में श्रीमती निहारिका सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित लोगो को यातायात के नियम, मोटर व्हीकल एक्ट, बीमा संबंधी कानून एवं मोटर दुर्घटना दावा अधिनियम के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया साथ ही लोगो को नालसा एवं सालसा की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
श्रीमती शक्ति रावत जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा लोगों को जिला प्राधिकरण की निःशुल्क सलाह सहायता योजना, पंच-ज अभियान के संबंध में जागरूक किया गया। उक्त शिविर में श्रीमती जया वसावा जिला परिवहन अधिकारी देवास द्वारा लायसेंस, वाहन का पंजीयन, नामांतरण की प्रक्रिया आदि के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण के प्रति जागरूकता हेतु आरटीओ कार्यालय परिसर में पौधा रोपण भी किया गया। कार्यक्रम में आमजन एवं जिला परिवहन कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित थे।
