जब अमलतास हॉस्पिटल की नींव रखी थी तभी से मिली रक्तदान की प्रेरणा, सैकड़ों युवाओं ने किया रक्तदान ! – अमलतास में सैकड़ों रक्तवीरों ने किया रक्तदान – जन्मदिन पर सैकड़ों युवाओं को एकत्र किया कई यूनिट रक्तदान

देवास। जन्मदिन पर आज युवा अलग-अलग प्रकार से अपना जन्मदिन मनाते हैं। लेकिन इन्हीं के बीच एक संस्था है जिनके संस्थापक ने अपना जन्मदिन सैकड़ों युवाओं द्वारा रक्तदान करवाकर मनाया। अमलतास हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट ने बताया कि संस्था रक्तवीर हिंदुस्तान के संस्थापक बलवीरसिंह सिसौदिया ने अमलतास अस्पताल की नींव के समय से रक्तदान की प्रेरणा ली थी जिसके चलते उन्होनें अपने जन्मदिवस पर सैकड़ों युवाओं द्वारा अमलतास हॉस्पिटल में रक्तदान करवाया। रक्तदान शिविर में युवाओं के साथ युवतियां भी शामिल हुई। इस मौके पर रक्तदान करने वाले सदस्यों को अमलतास प्रबंधन की ओर से प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए। वहीं युवाओं द्वारा इस शिविर में रक्तदान करने पर अमलतास हॉस्पिटल के संस्थापक सुरेशसिंह भदौरिया, चैयरमेन मयंकराजसिंह भदौरिया ,डीन डॉ.शरद चंद्र वानखेड़े,मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ डी.जी.कुलकर्णी ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.जगत रावत,मुख्य प्रबंधक डॉ.मनीष शर्मा ने आभार माना।
कई मरीजों को मिलेगा लाभ ….
शिविर में कई यूनिट रक्त एकत्रित होने से कई मरीजों को लाभ मिलेगा। प्रबंधक विजय जाट ने बताया कि जिन मरीजों की जान समय पर रक्त न मिलने से चली जाती है। ऐसे कई मरीजों को उक्त रक्त समय पर मिल सकेगा और कई मरीजों की जान भी बच सकेगी।

You may have missed